CG Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आज करेंगे धुआंधार प्रचार, 5 आमसभा और रोड शो में होंगे शामिल, जानिए मिनट टू मिनट कार्यक्रम
आकाशवाणी.इन
रायपुर, छत्तीसगढ़ में कुल 90 में से 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया। दूसरे चरण में 70 सीटों के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। प्रमुख प्रतिद्वंद्वी पार्टियों कांग्रेस और भाजपा ने अब इसके लिए तैयार की गई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। 15 नवंबर को प्रचार थम जाएगा।
इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल आज अलग-अलग जिलों में आमसभा को संबोधित करेंगे। जानकारी के अनुसार 11:30 बजे खेल मैदान लेपरा हेलीपैड से तानाखार कोरबा पहुंचेंगे. जहां आम सभा को संबोधित करेंगे. 12:10 पर खेल मैदान लेपरा से कोरबा प्रस्थान करेंगे पहुंचेंगे.12.30 गौरेला पेंड्रा मरवाही सीएम भूपेश बघेल पहुंचेंगे, जहां 12:35 पर मरवाही विधानसभा के कोटमी में आमसभा को संबोधित करेंगे।
1:35 पर कोटा विधानसभा में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम भूपेश बघेल कोटा से जांजगीर चांपा जिला पहुंचेंगे. जहां 2:45 पर आमसभा को संबोधित करेंगे. उसके बाद 3:45 पर बेमेतरा जिला पहुंचेंगे. जहां 3.50 नवागढ़ में आम सभा को संबोधित करेंगे। बेमेतरा जिला के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 4: 55 पर रायपुर मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे. शाम 6:05 पर रायपुर में सीएम भूपेश बगल रोड शो करेंगे।
