कोरबा में इस बार जनता मनाएगी दो दिवाली, 12 नवंबर को दीप वाली, तो 3 दिसंबर को जयसिंह की जीत वाली
आकाशवाणी.इन
कोरबा की जनता कह रही है कि इस बार कोरबा में मनेगी दो दिवाली, ऐसा क्यों आइए जानते हैं. दो दिवाली मानने की बात हम नही जिले की मतदाता कह रही है. इस बार हमारी दिवाली दो बार आ रही है, पहला दिवाली 12 नवंबर को मनाएंगे क्योंकि इस दिन प्रभु श्री राम अयोध्या लौट कर आए थे. इसलिए दीप जलाकर पटाखे फोड़कर खुशियां मनाते हैं. वहीं दूसरा दिवाली 3 दिसंबर को मनाएंगे क्योंकि उस दिन हमारे जयसिंह भईया जीतकर आ रहे हैं. उस दिन हम कोरबावासी पूरे शहर में दिया जलाएंगे और मिठाई बांटेंगे. पहला दिवाली दीप और पटाखों वाली तो दूसरा दिवाली जयसिंह भईया की जीत वाली.
