Modi Govt ने 27.50 रुपये प्रति किलो के रेट पर ‘भारत आटा’ बेचना शुरू किया, जानें कैसे खरीद सकेंगे…
आकाशवाणी.इन
केंद्र ने दिवाली (Diwali festival) से पहले उपभोक्ताओं को महंगाई से राहत देने के लिए आज सोमवार को भारत आटा (‘Bharat Atta’) ब्रांड नाम से देशभर में 27.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर पर गेहूं के आटे (‘Bharat Atta selling) की बिक्री औपचारिक रूप से शुरू कर दी है.
सेवा के लिए तैयार #BharatAtta
📍कर्तव्यपथ pic.twitter.com/jAH9PbZJDK
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 6, 2023
केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री (Consumer Affairs Minister) पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने यहां कर्तव्य पथ पर भारत आटा की 100 मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. भारत आटा सहकारी समितियों नेफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF) और केंद्रीय भंडार के माध्यम से देशभर में 800 मोबाइल वैन और 2,000 से अधिक दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा. गुणवत्ता और स्थान के आधार पर सब्सिडी वाली दर मौजूदा बाजार दर 36-70 रुपये प्रति किलोग्राम से कम है.
कुछ दुकानों में 18,000 टन भारत आटा की प्रायोगिक बिक्री की थी
ख़ुशियों को हरी झंडी। #BharatAtta pic.twitter.com/O6T6JVaN5w
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 6, 2023
फरवरी में सरकार ने मूल्य स्थिरीकरण कोष योजना के तहत कुछ दुकानों में इन सहकारी समितियों के माध्यम से 29.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर 18,000 टन भारत आटा की प्रायोगिक बिक्री की थी.
800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा
मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि परीक्षण के दौरान गेहूं के आटे की बिक्री कम थी क्योंकि इसे केवल कुछ दुकानों के माध्यम से खुदरा बेचा गया था. हालांकि, इस बार बेहतर उठान होगा क्योंकि उत्पाद देशभर में इन तीन एजेंसियों की 800 मोबाइल वैन और 2,000 दुकानों के माध्यम से बेचा जाएगा.
