Sunday, August 17, 2025
आकाशवाणी.इनछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

CG News :व्यय पर्यवेक्षक के लिए 2 पर्यवेक्षक नियुक्त, संपर्क नम्बर जारी

आकाशवाणी.इन

जशपुरनगर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जशपुर जिले के तीनों विधानसभाओं के लिए नियुक्त जनरल ऑब्जर्वर आईएएस राजीव पराशर मोबईल नम्बर 7508716649, आईएएस राजीव रंजन मोबाइल नम्बर 07803087029 व पुलिस ऑब्जर्वर आईपीएस डॉ.फक्कीरप्पा कागिनेल्ली मोबाईल नम्बर 7587016651 आज जशपुर मुख्यालय पहुंचे।

इसी प्रकार व्यय पर्यवेक्षक आईआरएस यदुवंश यादव मोबाइल नम्बर 6587016520 एवं आईआरएस ज्योतिष के ए मोबाईल नम्बर 7587016499 नियुक्त किए गए हैं। साथ ही पर्यवेक्षकों से संपर्क के लिए मोबाईल नम्बर जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि विधान सभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिले में 05 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है।