Sunday, August 3, 2025
आकाशवाणी.इनकोंडागांवछत्तीसगढ़राहुल वर्मा

छग विस चुनाव : प्रशिक्षण में अनुपस्थित चार कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस

आकाशवाणी.इन

कोण्डागांव,  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक सोनी ने सोमवार को निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने वाले चार कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 29 अक्टूबर को मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में अनुपस्थित प्रधान पाठक सूकलू राम नेताम, चमरा राम मरकाम, शिक्षक देवव्रत हलधर और सहायक शिक्षक चरनसिंह मरकाम को कारण बताओ नोटिस जारी समय-सीमा के भीतर जबाव मांगा गया है।

कलेक्टर ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में उदासीनता तथा निर्वाचन कार्य के प्रति लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए संतोषप्रद जवाब नहीं दिए जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।