HTPP के कन्वेयर बेल्ट में लगी भीषण आग, करोड़ों का नुकसान, मौके पर पहुंची है दमकल
आकाशवाणी.इन
एमसीसी 9/ 10 के बीच कन्वेयर 12 बी में आज सुबह करीब 8 बजे भीषण आग लग गई, आज लगने से कम्पनी को करोड़ों रुपए की क्षति होने की संभावना जताई जा रही है, आग लगने की सूचना ठेका कर्मचारियों ने अपने उच्चाधिकारी को दी जिसके बाद दमकल वाहनों में लगे कर्मचारी आग बुझाने में लगे हैं.
कुसमुंडा से कोयला आपूर्ति के लिए एचटीपीपी पश्चिम क्षेत्र से गुजरी कन्वेयर बेल्ट में रविवार 22 अक्टूबर की सुबह अचानक आग लग गई, बताया जाता है कि कन्वेयर लाइन की देखरेख में लापरवाही बरती गई जिसकी वजह से आग लगी. एमसीसी 9/10 के समीप से गुजरी कन्वेयर 12 बी में कन्वेयर बेल्ट किसी ऐसे चीज़ से रगड़ा रहा था जिसकी वजह से चिंगारी उत्पन्न हुई और आग ने भीषण रूप ले लिया.
बताया जा रहा है कि एक कंपनी में कार्यरत ऑपरेटर ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए अपने उच्चाधिकारी को घटना की जानकारी दी. आननफानन में अधिकारी और दमकल की गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में जुट गए. बताया जाता है कि आग की घटना से विभाग को करोड़ों रुपए की क्षति हुई है. घटना कैसे किसकी लापरवाही से हुई ड्यूटी पर तैनात विभागीय सुरक्षा गार्ड और कर्मचारी सवालों के घेरे में हैं. घटना की बारीकी से विभिन्न बिंदुओं पर जांच के बाद ही वास्तविकता स्पष्ट हो सकेगा.
