राज्य स्तरीय इको क्लब प्रशिक्षण में जिले के ट्रेनर हुए प्रशिक्षित
आकाशवाणी.इन
कांकेर ,भारत सरकार के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा प्रायोजित नेशनल ग्रीन कोर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के मार्गदर्शन में जिले से इको क्लब जिला समन्वयक पवन कुमार सेन सहित मास्टर ट्रेनर केवी राव हायर सेकेण्डरी पोटगांव, विजय राय हायर सेकेण्डरी लिलेझर, संतोषी औडसे हायर सेकेण्डरी भीरागांव ने जिले का प्रतिनिधित्व किया।
जिला समन्वयक पवन कुमार सेन ने बताया की छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षक मंडल सदस्य सचिव एवं नोडल अधिकारी अमर प्रकाश सावंत के नेतृत्व में राज्य स्तरीय कोऑर्डिनेटर एवं मास्टर चैनल का प्रशिक्षण नवीन विश्रामगृह के न्यू कन्वेंशन हॉल में आयोजित किया गया। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल के नोडल अधिकारी अमर प्रकाश सावंत ने बतलाया की राज्य में 6750 एवं 100 महाविद्यालयों में इको क्लब संचालित है। इस अवसर पर दिल्ली से ऑनलाइन जुड़े तरनजीत सिंह, ईएमओएफ असिस्टेंट डायरेक्टर ने पर्यावरण शिक्षा, नेशनल ग्रीन कोर, नेचर कैंप, कैपेसिटी बिल्डिंग जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी दी। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ अनीता सावंत ने इको क्लब के उद्देश्य एवं लक्ष्य को स्पष्ट किया ।
कलिंगा विश्वविद्यालय के डॉ अजय हरित नेशनल ग्रीन कोर के प्लेटफार्म पर किए जाने वाले उत्कृष्ट कार्यों का उल्लेख किया एवं राज्य स्तर पर सम्मिलित कोऑर्डिनेटर एवं मास्टर ट्रेनर को प्रेरित किया। इस अवसर पर लिम्का बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड का खिताब जीतकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने पर अमर प्रकाश सावंत एवं उनकी पूरी टीम को बधाई दी गई। सदस्य सचिव अमर प्रकाश सावंत ने कहा की यह प्रयास पूरे राज्य के कोऑर्डिनेटर एवं मास्टर ट्रेनर का परिणाम है जिन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने के लिए सभी ने अपना सहयोग प्रदान किया।
जिला समन्वयक पवन कुमार सेन ने जिले में हो रही गतिविधियों की जानकारी प्रस्तुतिकरण से दी। उन्होंने बताया की अब विद्यालयों को वार्षिक बजट राशि जारी नहीं की जायेगी। जिला समन्वयक और मास्टर ट्रेनर द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी के माध्यम से भेजे गए प्रस्ताव को अनुमोदित किया जाएगा। अनुमोदन पश्चात गतिविधि एवम कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिले में जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन के दिशा निर्देश पर जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में स्कूलों के इको क्लब द्वारा उल्लेखनीय कार्य किया जा रहा हैं। क्लब के सदस्यों के द्वारा वृक्षारोपण, जन जागरूकता, नुक्कड़ नाटक, दीवार लेखन, गोठन भ्रमण, नेचर चैंप, औषधि पौधों की खोज यात्रा जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से पर्यावरण को संरक्षित करने प्रयास किए जा रहे हैं। राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन, संचालक प्रकाश सेन, नवीन सिन्हा, खंड शिक्षा अधिकारी केशव राम साहू चारामा, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी दीपक ठाकुर, शाखा प्रभारी केएस चौहान ने बधाई दी
