छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कल 26 नवम्बर को मनायेगा संविधान दिवस
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ जिला कोरबा के समस्त इकाई जिला,विकास खंड,तहसील और नगर के सभी पदाधिकारियों व शिक्षकों की आवश्यक बैठक दिनांक 26/11/2022 शनिवार को दोपहर 1:00 बजे से शिक्षक सदन ओपन थिएटर घंटा घर कोरबा में जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया के नेतृत्व में आयोजित की गई है बैठक के संबंध में आगे बताया कि 26 नवम्बर संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर संविधान दिवस मनाते हुए प्रस्तावना का वाचन, प्रधान पाठक प्राथमिक विद्यालय पदोन्नति, पूर्व वेतन संरचना के आधार पर देय गृहभाड़ा भत्ता H R.के लिए संयुक्त संचालक संभाग बिलासपुर द्वारा जारी आदेश पर चर्चा,जिला इकाई के निर्वाचन पश्चात् रिक्त पद व स्थानांतरण से ख़ाली पदों पर मनोनयन,शिक्षकों की विभिन्न अपेक्षित समस्याओं, संगठन की सदस्यता अभियान एवं अध्यक्ष व सदन की अनुमति से अन्य शैक्षिक व सांगठनिक विषयों पर चर्चा की जायेगी.
बैठक में संभागीय संगठन मंत्री शंकर दयाल साव, संभागीय उपाध्यक्ष द्वय तरुणसिंह राठौर, राधारमण श्रीवास विशेष रुप से उपस्थित रहकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे.
उक्त बैठक में समस्त पदाधिकारी व शिक्षक साथियों को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील जिलाध्यक्ष मानसिंह राठिया, सचिव हबेलसिंह अघरिया, कोषाध्यक्ष छोटेलाल पटेल ने संयुक्त रूप से की है.
