ब्रेकिंग न्यूज़: एक क्विंटल तांबा के साथ एसईसीएल की स्टोर कीपर गिरफ्तार
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
एसईसीएल में पदस्थ एक महिला कर्मी अपने कंपनी को लाखों की क्षति पहुंचा रही थी। भला आप सोच रहे होंगे कि यह महिला कंपनी को चुना कैसे लगा रही थी, तो हम आपको बता दें कि महिला एसईसीएल के मानिकपुर सेंट्रल वर्कशॉप में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ थी और स्टोर में जमा तांबा के कीमती सामानों को धीरे-धीरे छिपाकर उसे पार करती थी। लंबे समय से वह गोरखधंधा संचालित कर रही थी। मानिकपुर पुलिस को इसकी भनक लगी तो पुलिस ने उसके घर में दबिश दी। जहां उसके कब्जे से लगभग 1 क्विंटल तांबे की खेप जब्त किया है.
मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है जहां एसईसीएल के एसबीएस कॉलोनी में निवासरत इंद्रजीत कौर नामक महिला को पति की मौत हो जाने के बाद उसे एसईसीएल में अनुकंपा दी गई थी। महिला एसईसीएल के स्टोर में स्टोर कीपर के पद पर पदस्थ थी। लेकिन महिला अपने कर्तव्य स्थल पर इमानदारी से ड्यूटी करने की बजाय कम समय में मालामाल बनने की इच्छा लेकर अपने कंपनी के ही माल को धीरे-धीरे पार करने लगी थी। पिछले कुछ महीनों से महिला ने 1 क्विंटल से अधिक तांबे की खेप को स्टोर से पार कर दिया था और उसे अपने घर में छुपा कर रखा था। जिसे खपाने की तैयारी कर रही थी। इस बीच मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रहलाद राठौर को मुखबीर से इसकी सूचना मिली। पुलिस की टीम ने शुक्रवार को महिला के घर में दबिश दी जहां उसके कब्जे से बड़े पैमाने पर लगभग 1 क्विंटल तांबे की खेप जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। महिला के खिलाफ पुलिस ने अपराधिक प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
