नाबालिग ने 3 वाहनों में लगाई आग, मामला दर्ज
आकाशवाणी.इन
महासमुंद ,शहर के तीन अलग-अलग स्थानों में
एक नाबालिग ने एक ही दिन में 3 वाहनों में आगजनी की वारदात को अंजाम दिया है. नाबालिग ने गाड़ियों में तेल छिड़ककर आग लगा दी है. नाबालिग ने वाहनों में क्यों आग लगाई है अब तक कारण सामने नहीं आया है।
वहीं आगजनी के बाद से नाबालिग की तबियत बिगड़ जाने कारणों से उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है. इसके बाद से शहर में दहशत का माहौल है. वहीं कानून व्यवस्था और पुलिस पेट्रोलिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि, आगजनी की शिकायत मिली है. चूंकि नाबालिग का स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए पूछताछ नहीं हो पाई है. जैसे ही स्वस्थ होगा, उससे पूछताछ करने के बाद विधिवत कार्रवाई की जाएगी।
