नशा मुक्ति का संदेश लेकर 11 जिलों का भ्रमण करते पहुंचे कोरबा, कहा: एसपी के जनहितैषी कार्यों से बढ़ता है मनोबल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
बिलासपुर जिले के ग्राम बिरकोना के रहने वाले ब्रज राज रजक साइकिल से नशा मुक्ति का संदेश लेकर 25 दिन में 900 किमी. का सफ़र करते 11 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं। 11 जिले में नशा मुक्ति का प्रचार करते हुए श्री रजक आज कोरबा पहुंचे.
श्री रजक साइकिल पर ही खाना, पानी सहित जरूरत का सामान रखकर निकलते हैं रात होते ही जगह देख आराम करते हैं और सुबह होते ही प्रतिदिन की तरह प्रचार पर निकल जाते हैं, ब्रज राज रजक का कहना है कि नशा देश और समाज को एक दीमक की तरह धीरे-धीरे खोखला कर रहा है, जिसके चपेट मे आज ज्यादातर युवा वर्ग आ रहे हैं। इस नशे के जहर से लोगों को बचाना और रोकना अब बहुत ही जरुरी हो गया है इसलिए उनके द्वारा नशा मुक्ति का संदेश फैलाया जा रहा है। उनका यह प्रचार यात्रा लगभग 3 से 4 महीने तक चलेगा उन्होंने अपने संदेश में कोरबा जिले के एसपी संतोष सिंह की सराहना करते हुए कहा कि नशे को ना जिंदगी को हाँ के तहत चलाये जा रहे निजात जागरूकता अभियान बहुत सुंदर है उनके इस जनहितैषी कार्य से मेरा मनोबल बढ़ता है.
