Tuesday, August 5, 2025
Crimeछत्तीसगढ़रायगढ़

CG Crime News : घर में घुसकर डंडे से वार कर महिला की हत्या, एक नाबालिग सहित दो आरोपी गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

रायगढ़,जिले में महिला की हत्या का मामला सामने आया है, सुचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला घरघोड़ा थाना क्षेत्र का है। प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक शरद चंद्रा को मोबाईल के जरिये ग्राम देवना में एक महिला की हत्या की सूचना प्राप्त हुआ । थाना प्रभारी द्वारा तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना से अवगत कराते हुय उनके निर्देशानुसार तत्काल अपने स्टाफ के साथ ग्राम देवना रवाना हुये ।

जहां मृतिका भगवती राठिया (उम्र 64 वर्ष) की रिस्तेदार रूकी राठिया द्वारा मौके पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताई कि दिनांक 06.07.2023 के रात्रि करीबन 07-08 बजे गांव के फुलसिंह राठिया, जगनंदन राठिया और एक लड़का (अपचारी बालक) जबरन घर घुसकर भगवती राठिया को गाली गलौच करते हुए लकडी एवं बांस के डंडा से मारपीट किये जिससे भगवती राठिया की मौके पर मृत्यु हो गई है।

रिपोर्टकर्ता रूकी राठिया की रिपोर्ट पर मौके पर ही तत्काल धारा 302,34 भा.द.वि. रिपोर्ट दर्ज करते हुए घरघोड़ा पुलिस ने आरोपियों का पतासाजी किया गया जिसमें आरोपी फुलसिंह राठिया तथा एक अपचारी बालक को हिरासत में लिया गया । घटना के संबंध में आरोपित ने जगनंदन राठिया के साथ भगवती राठिया का हत्या करना बताये तथा आरोपियों से घटना में प्रयुक्त एक लकडी तथा एक बांस का डंडा जप्त किया गया है । मुख्य आरोपी फुलसिंह राठिया तथा विधि के साथ संघर्षरत बालक को धारा 450,302,34 भा.द.वि. में विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया