Wednesday, August 13, 2025
रायपुर

RAIPUR NEWS : केंद्र में एडिश्नल सेकरेट्री बने आईएएस सुबोध सिंह

रायपुर/ आकाशवाणी.इन

आईएएस सुबोध कुमार सिंह केंद्र में अब एडिश्नल सेकरेट्री फूड एंड पब्लिक डिस्ट्रिब्यून होंगे। आज एपाइंटमेंट कमेटी आफ द कैबिनेट (ACC) ने सुबोध कुमार सिंह के प्रमोशन का आदेश जारी कर दिया है.

हालांकि उनका विभाग पूर्व की भांति नागरिक आपूर्ति विभाग ही रहेगा।1997 बैच के आईएएस सुबोध कुमार सिंह के अलावे कई अन्य आईएएस अधिकारियों को नयी पोस्टिंग मिली है.