Sunday, August 3, 2025
Crimeछत्तीसगढ़रायपुर

Raipur News :व्यापारी के की लाखों की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

आकाशवाणी.इन

रायपुर ,दो वर्ष बाद भी लाखों का छुआरा, सुपारी सप्लाई न कर, रकम भी न लौटाने वाले व्यापारी के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया गया है। गंज पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा रविग्राम निवासी सौरभ दुल्हानी की गंज इलाके के अरिहंत कांपलेक्स के प्रथम तल में 105 नंबर की दुकान है। दो वर्ष पहले 15-7-21 को दोपहर 1.30 बजे प्रेम बोथरा ने सुपारी,छुआरा सप्लाई का आफर दिया।

दोनों एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते थे। उसकी बातों में आकर सौरव ने 27 लाख रूपए का आर्डर दिया। और पखवाड़े भर के भीतर 2 सितंबर तक प्रेम ने सौरभ से कुल 27 लाख रूपए लिए। दो वर्ष बाद तक न माल न दिया और रकम वापसी में भी आनाकानी करता रहा। सौरभ ने बीती शाम गंज पुलिस में प्रेम के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज कराया।