Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़रायगढ़

नदी किनारे पानी पीते गजराजों का दल देख क्षेत्र में दहशत

आकाशवाणी.इन

रायगढ़ , धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज के डोंगाभवना में शाम जंगली हाथियों के दल को नदी किनारे पानी पीते देखा गया, जिसके बाद आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। बताया जा रहा है कि इस दल में छोटे बड़े करके कुल 16 हाथी शामिल है। बीते दिनों इसी क्षेत्र से एक शावक हाथी की मौत का मामला सामने आया था।

वहीं एक ग्रामीण की हाथी के हमले से भी मौत हुई थी। जिसके बाद से लगातार एक तरफ जहां विभाग के अधिकारियों में हाथियों की सुरक्षा को लेकर नींद उड़ी हुई है। वहीं ग्रामीणों में भी भय का माहौल बना हुआ है। फिलहाल हाथियों का यह दल डोंगाभवना और देउरमार के आसपास विचरण करते देखा गया है।