जिला प्रशासन व निगम की संयुक्त टीम ने रिश्दी में हटाया बेजा कब्जा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
जिला प्रशासन व निगम की संयुक्त टीम ने रिश्दी पेट्रोल पंप के पास मुख्य मार्ग में शासकीय भूमि पर किये गए अवैध बेजा कब्जा को हटाया गया। तहसीलदार मुकेश देवांगन ने बताया कि कब्जाधारियों को नोटिश दिया गया था, जिस पर आज कब्जा हटाने की कार्यवाई की गई है, यहां अवैध राखड़ डंप की भी जानकारी सामने आई है उस पर भी नियमतः कार्यवाई की जाएगी।
