ग्राम पंचायत सोनपुरी, सोनगुढ़ा, जामबहार की समस्याओं का निराकरण कर दीजिए कलेक्टर साहब : जनपद सदस्य अशोक बाई
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा जनपद के क्षेत्र क. 07 की जनपद सदस्य अशोक बाई पनिका ने अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जनदर्शन में कलेक्टर से गुहार लगाकर समस्याओं का निराकरण करने मांग की है.
समस्याओं के निराकरण के लिए क्षेत्र की जनता ओं के साथ जनदर्शन में पहुंची जनपद सदस्य अशोक बाई ने अपने पत्र में कलेक्टर को बताया कि ग्राम पंचायत सोनपुरी, सोनगुढ़ा, जामबहार में निम्न समस्याऐं है जिनका अतिशीघ्र निराकरण करें जिससे की आम जनता को मूलभूत सुविधाओं के साथ राहत मिल सके.
ये हैं बिंदुवार समस्याऐं-
1. ग्राम पंचायत सोनगुढ़ा के औराकछार तालाब पारा में बिजली एवं पानी की अत्यंत आवश्यकता है.
2. ग्राम पंचायत सोनपुरी के गोर्राडूग्गू में इंदल मोहल्ला में सड़क एवं पानी की अत्यंत आवश्यकता है.
3. ग्राम पंचायत जामबहार के रोकबहरी में कोटवार मोहल्ला में सड़क एवं पानी की अत्यंत आवश्यकता है.
4. ग्राम पंचायत सोनुपुरी के गोर्राडूग्गू बलदेव मोहल्ला में सड़क की अत्यंक आवश्यकता है.
5. ग्राम पंचायत सोनपुरी के कोटवार मोहल्ला में सड़क की अत्यंत आवश्यकता है.
