Sunday, August 3, 2025
NATIONAL NEWSनई दिल्ली

NATIONAL पे- स्केल के अपग्रेडेशन की मांग : कोल अफसरों के संगठन CMOAI की आज बैठक

आकाशवाणी.इन

नई दिल्ली, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (CMOAI) की 25 जून को 4 बजे बैठक हो रही है। इसमें महारत्न कंपनी के बराबर पे- स्केल के अपग्रेडेशन की मांग को लेकर रणनीति तय की जाएगी।

कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने कहा है कि NCWA- XI के क्रियान्वयन में डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंडटरप्राइजेस (DPE) के ऑफिस मेमोरेंडम 24 नवम्बर, 2027 का घोर उल्लंखन किया गया है।

पे- स्केल के अपग्रेडेशन के प्रस्ताव को ध्यान दिए बगैर कामगारों के नए वेतनमान को मंजूरी दे दी गई है। वेतन विसंगति की इस स्थिति के कारण कोयला अधिकारियों में असंतोष और रोष है। आज की बैठक में देखना होगा कि कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा क्या निर्णय लिया जाता है?