Sunday, August 3, 2025
Crimeकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़

KORBA :पिता ने गाली दी तो बेटे ने मारकर शव जंगल में फेंका, गिरफ्तार

राहुल वर्मा/आकाशवाणी.इन 

कोरबा, नशे में आकर गाली देने पर आक्रोशित पुत्र ने फावड़ा से हमला कर पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद वह शव को दूर जंगल में फेंककर बचने की कोशिश में जुटा रहा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना कोरबी पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम नवापारा-पंडरीपानी की है। जहां निवासरत रुपसिंह उर्रे(48) का शव एक सप्ताह पहले नवापारा के जंगल में मिला था। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर जांच कर रही थी। मामला प्रथम दृष्टया ही संदिग्ध लग रहा था। मृतक के शरीर में चोट के निशान थे, जो हथियार से हमले के थे। पुलिस ने डॉग बाघा की मदद ली, जो घटनास्थल से सीधे मृतक के घर पहुंचा।

इससे पुलिस को उसके पुत्र संत कुमार उर्रे(18) पर संदेह हुआ। पूछताछ के बाद उसने बताया कि घटना के दिन उसका पिता शराब के नशे में घर पहुंचा था और उससे गाली-गलौज कर रहा था। आक्रोशित होकर उसने फावड़ा से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद वह बचने के लिए खुद ही शव को दूर जंगल ले जाकर फेंक दिया था। आरोपी पुत्र संत कुमार द्वारा हत्या की बात स्वीकार करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।