Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

योग प्रशिक्षकों ने लगाए पौधे, सिखाए योगासन

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

गवर्नमेंट मिडिल स्कूल बिंझरा में योग प्रशिक्षकों ने लोगों को योगासन सिखाए। योग प्रशिक्षक शिवचरण चौहान, करिश्मा यादव, वर्षा वर्मा, शिक्षक टिकैतराम निर्मलकर ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना हितार्थ मुनगा के पौधे लगाए। एक विश्व एक स्वास्थ्य व हर आंगन योग की थीम पर योग दिवस मनाया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम में सालिक यादव, पल्लवी, भावी, उषा, उर्मिला, निर्जला, अनुराधा समेत अन्य शामिल हुए.