Sunday, August 3, 2025
Crimeछत्तीसगढ़

युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदखुशी…

छत्तीसगढ़/लोरमी/आकाशवाणी.इन 

मुंगेली में एक पेड़ पर युवक की फांसी पर लटकी लाश मिली है. मिली जानकारी के मुताबिक गांव के खार बबूल के पेड़ में 22 वर्षीय युवक की लटकी लाश मिली है. बताया जा रहा है कि युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव वापस आया था. कल रात अपने ससुराल खैरवार आया था. दो महीने पहले ही युवक की शादी हुई थी. अपने ससुराल से महज एक किलोमीटर दूर खेत के पास फांसी पर लटकी लाश मिली है. मृतक के परिजन ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जता रहे हैं. चिल्फी थाना क्षेत्र के कान्हरपुर की घटना है.