छत्तीसगढ़ BREAKING NEWS: गांव में घुसा भालू, ग्रामीणों के बीच अफरातफरी का माहौल June 15, 2023 संतोष दीवान आकाशवाणी.इन गांव में हाथियों का तो शहर में भालुओं की दहशत बढ़ती जा रही है। इधर राजिम के बेलटुकरी, देवरी गांवमें भालुओं के घुसने की खबर से लोगो के बीच अफरातफरी का माहौल है।वन विभाग की टीम मौके पर मौजूद है आस पास के गाँवो में हाई अलर्ट जारी किया है . संतोष दीवान