प्रधानमंत्री आवास योजना : कच्चे मकान से मिली मुक्ति, अब पक्के मकान का सपने हुआ साकार
अम्बिकापुर/आकाशवाणी.इन
राज्य शासन की मदद से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फुलकुंवर को अपना पक्का मकान मिला है, जिससे वे बेहद खुश हैं। जनपद पंचायत सीतापुर के ग्राम पंचायत सोनतराई में पिछले कई पीढिय़ों से निवासरत फुलकुंवर का पूर्व में कच्चा मकान था। पर उनकी इच्छा थी कि उनका भी अपना पक्का मकान हो।
योजना के तहत हितग्राही को पक्के के आवास में रहने का मौका मिला। पक्का आवास पाकर फुलकुंवर बहुत खुश हैं। अब पक्के आवास में सपरिवार खुशी से जीवन यापन कर रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत पंजीयन नि:शुल्क :
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत हितग्राहियों का दस्तावेज जमा करने, पंजीयन करने तथा पंजीयन उपरांत जियोटैग तथा स्वीकृति के लिए किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं लगता है।
