Saturday, August 16, 2025
छत्तीसगढ़धमतरी

18 साल देश की सेवा कर घर लौटा फौजी, गांव वालों ने किया भव्य स्वागत

धमतरी/आकाशवाणी.इन

18 साल देश सेवा कर जब आर्मी का जवान अपने घर पहुंचा, तब दोस्तों ने उनका भव्य स्वागत किया. डीजे की धुन पर सभी ने जमकर ठुमके लगाए. भारत माता की जय का नारा भी लोग लगा रहे थे. धमतरी के तरसींवा के रहने वाले जवान कुमार सिन्हा भारतीय सेना ईएमई एविएशन विभाग में पदस्थ थे. शनिवार को सेवानिवृत्त होकर वे अपने घर श्रीबालाजी कालोनी अर्जुनी धमतरी पहुंचे. जहां जवान के मित्र मंडली ने उनका स्वागत जोरदार किया.

सेवानिवृत्त जवान कुमार सिन्हा ने बताया कि 21 मार्च 2005 से वे भारतीय सेना में सेवा दे रहे थे. 18 वर्ष भारतीय सेना में मैकेनिकल ब्रांच में सेवा देते हुए सेवानिवृत्त हुए. भारत के विभिन्न स्थानों काश्मीर, बंगाल, सिकंदराबाद, पंजाब, असम आदि में ड्यूटी की. वे देश सेवा के लिए हरदम तैयार है. देश का सैनिक सेवानिवृत्त के बाद भी देशहित में कार्य करते रहता है. आगे भी मैं यह राष्ट्र हित का कार्य निरंतर जारी रखूंगा.