Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

30 मई को हाजियो का होगा इस्तेकबाल.

कोरबा/आकाशवाणी.इन

कोरबा- सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा दिनांक 30 मई दिन सोमवार को हाजियों का इस्तेकबाल किया जाएगा, सुन्नी मुस्लिम जमात के सदर हाजी अखलाक खान असरफी ने प्रेस विग्यप्ति जारी कर बताया कि सुन्नी मुस्लिम जमात के द्वारा जामा मस्जिद कोरबा में दोपहर (जोहर बाद) हाजियों का इस्तेकबाल (स्वागत) प्रोग्राम का आयोजन किया गया है जिसमें जिले के तमाम हाजियों का इस्तेकबाल किया जायेगा और सभी को एहराम दिया जाएगा। हज करने वाले को मुक्कमल तरबियत दावते इस्लामी के द्वारा दिया जाएगा ,हाजियों के लिये खाने का माकुल इंतेज़ाम भी किया गया है, व जो हज़रात इस प्रोग्राम में शिरकत करेंगे उनके लिये भी खाने का इंतेज़ाम किया गया है। कोरबा सुन्नी मुस्लिम जमात के जनरल सेक्रेटरी जुम्मन खान रिज़वी ने लोगो से अपील की है कि जिन हाजियो का लिस्ट में नाम नही है, वो जामा मस्जिद के इमाम साहब के पास अपना नाम दर्ज करवा लें , और कमेटी के सभी लोग से अपील की है की इस प्रोग्राम शामिल होकर प्रोग्राम को कामयाब बनाए।