इलाके में दिखा तेंदुआ, दहशत में लोग, फोटो हुई वायरल.
दल्ली राजहरा/आकाशवाणी.इन
दल्ली राजहरा माइंस क्षेत्र में तेंदुआ (Leopard) दिखाई देने से हड़कंप मच गया। माइंस जाने वाले मजदूर और आस-पास रहने वाले लोगों में तेंदुए को लेकर दहशत है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ कर्मचारी माइंस की ओर काम करने जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में अचानक तेंदुआ सामने आ गया।
जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।ये वीडियो 25 मई का बताया जा रहा.तेंदुआ को देखते ही कर्मचारियों के होश उड़ गए। किसी तरह जान बचाकर आधे रास्ते से रहवासी क्षेत्र में लौटकर लोगों को आगाह किया। कुछ कर्मियों ने तेंदुए की फोटो खींचकर वन विभाग (Forest department Balod)को भी इसकी सूचना दी.
