Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

व्यवस्था लचर: 11 kv में गिरा पेड़, सीएसईबी के आवासीय परिसर में सुबह 8 बजे से लाइट बंद, घँटों बाद भी नही सुधरी व्यवस्था

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

विधुत की लचर व्यवस्था से आये दिन घँटों बिजली बंद रहती है. आज शुक्रवार सुबह 11 kv विधुत तार में पेड़ गिरने से सीएसईबी पश्चिम के कैलाश विहार, सी टाईप कॉलोनी में निवासरत कर्मचारी और अधिकारियों के आवास मे सुबह 8 बजे से लाइट बंद है.

बत्ती गुल होने से सीएसईबी कर्मियों के साथ ही आम जनता को आये दिन समस्या से जूझना पड़ता है. शुक्रवार की सुबह मौसम में अचानक बदलाव से हवा, गरज चमक के साथ बारिश हुई. जरा सी हवा चली तो सी टाईप कॉलोनी के पास एक सूखे पेड़ की डंगाल 11 kv विधुत तार में गिर गया. पेड़ गिरने से पूरे कॉलोनी में सुबह 8 बजे से लाइट बंद हो गई. घंटो बाद भी विधुत आपूर्ति बहाल नही हो सकी. सीएसईबी पश्चिम सहित पूरे जिले की विधुत व्यवस्था में ऐसी ही स्थिति निर्मित होती है कि किसी कारणवश सुबह लाइट बंद हो जाए तो घँटों तक सुधार कार्य नही हो पाता. सीएसईबी वेस्ट में कर्मचारियों की आपातकाल ड्यूटी नही होने से 10: 30 बजे जब कर्मचारी ड्यूटी आएंगे तब लाइट सुधारने पहुंचेंगे. और घँटों बाद लाइट व्यवस्था सुधारी जाएगी ऐसी लचर व्यवस्था से लोग हलाकान परेशान होते रहते हैं.