सरकारी अस्पतालों में सक्रिय है एजेंट, बेहतर उपचार का झांसा देकर ले जाते हैं निजी अस्पताल
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
शहर में संचालित निजी अस्पताल के एजेंट इन दिनों काफी सक्रिय हो गए है। मरीजों को लूटने की मंशा से निजी अस्पताल के दलाल सरकारी अस्पताल के आस-पास चक्कर काटते देखे जा सकते हैं जहां मरीजों को बेहतर उपचार देने का झांसा देकर निजी अस्पताल में भर्ती करा लेते हैं और उपचार के नाम पर मोटा बिल बना देते है.
ऐसा ही कुछ नजारा जिला अस्पताल में देखते को मिला जहां सड़क हादसे में घायल कुछ मरीजों को अस्पताल के एजेंट अपने झांसे में लेने के लिए कार्ड थमा दिया। पूछताछ के दौरान मरीज ने बताया, कि उन्हें निजी अस्पताल बेहतर सुविधाएं देने की बात कही गई थी.
यह पहली बात नहीं है,जब एजेंट सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों को अपनी बातों में उलझाकर निजी अस्पताल ले जाते हैं। कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं जहां गरीब मरीजों से ईलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती है। ऐसे एजेंटो का अस्पताल से कमिशन फिक्स रहता है जहां प्रबंधन को कमाई का कुछ हिस्सा उन्हें दिया जाता है। इस तरह के मामलों में स्वास्थ्य विभाग को सजग होने की जरुरत है ताकी मरीज लुटने से बच सके.
