मुस्लिम समाज के धर्म गुरु अश्शाह हज़रत अल शैख अल सैय्यद हाशिम अल गीलानी अल हसनी वल हुसैनी अल कादरी अल बगदादी” मद्दजिल्लहुल आली 8 मई को कोरबा में
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
मरकजी सीरत कमेटी, कोरबा की जानिब से बतारीख 8 मई 2023 बरोज सोमवार बवक्त 8 बजे मुकाम ओपन थियेटर, घंटा घर चौक निहारिका, कोरबा (छ.ग.) में गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस का एहतेमाम किया जा रहा है जिस में हमारे शहर कोरबा में पहली मर्तबा बगदाद शरीफ (इराक) से मुस्लिम समाज के धर्म गुरु हुजूर सल्लल्लाहु अलैहे वसल्लम (पैगम्बर मोहम्मद साहब) के 28वीं पीढ़ी व गौसे पाक के 18 वीं पीढ़ी के शहजादे औलादे गौसे आज़म प्रिंस ऑफ इराक हुजूर “अश्शाह हज़रत अल शैख अल सैय्यद हाशिम अल गीलानी अल हसनी वल हुसैनी अल कादरी अल बगदादी” मद्दजिल्लहुल आली तशरीफ ला रहे हैं। गौसुलवरा कॉन्फ्रेंस में कोरबा ही नहीं राज्य व राज्य के बाहर से भी मुस्लिम समाज के नागरिक के शामिल होने की संभावना है.
बतारीख 8 मई 2023, दिन सोमवार दोपहर 2 बजे सी.एस.ई.बी. चौक, कोरबा में सैयदी का इस्तेकबाल किया जायेगा उसके बाद सैय्यदी का कारवाँ शाही जुलूस की शक्ल में सी.एस.ई.बी. चौक से ट्रांसपोर्ट नगर, पावर हाउस रोड होते हुए जामा मस्जिद चौक तक आवाम द्वारा फूल बरसाए जायेंगे इसके पश्चात ईदगाह कब्रिस्तान कोरबा पहूंच कर फातेहा ख्वानी में शामिल होंगे फिर सैय्यदी का कयामगाह हाजी मोहम्मद शाकिर के घर पुरानी बस्ती कोरबा में होगा। मरकजी सीरत कमेटी ने मुस्लिम समाज से जुलूस व जलसे में शामिल की अपील की है। कमेटी ने जलसे में औरतों के बैठने के लिए अलग से इंतेजाम किया है। जलसे में आने वाले जायरीनों के लिए आम लंगर का इंतेज़ाम एसईसीएल हेलीपैड के बगल वाले ग्राउंड में किया गया है। लंगर का समय से रात 9:00 बजे तक रहेगा.
कमेटी द्वारा जलसे में शामिल होने वाले जायरीनों के लिए पार्किंग की सुविधा फेस वन निहारिका, हैलीपैड मैदान एस.ई.सी.एल. व बधुवारी बाजार सब्जी मण्डी के बगल वाले ग्राउंड में की गई है.
