Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़

मुख्य अभियंता ने कोरबा ग्रामीण एरिया के अफसरों की बैठक ली

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

विद्युत वितरण कंपनी के नवपदस्थ मुख्य अभियंता ए.के. धर कोरबा का लगातार दौरा कर रहे हैं। सप्ताह भर पूर्व कोरबा शहरी एरिया में अफसरों की समीक्षा बैठक लेने के बाद पुनः वे कोरबा ग्रामीण एरिया के कार्यों का जायजा लेने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीण एरिया के अफसरों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यों की समीक्षा करते हुए उन्होंने वर्तमान में गर्मी और आगामी दिनों में वर्षा ऋतु के मद्देनजर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को दुरुस्त रखने अधिकारियों को निर्देशित किया.
बिलासपुर विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य अभियंता ए.के. धर बिलासपुर से कोरबा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोरबा ग्रामीण एरिया के फील्ड और ऑफिस अधिकारियों के कार्यों का निरीक्षण किया.
अधिकारियों की बैठक लेकर खराब व बंद मीटर को बदलने, उपभोक्ताओं के विद्युत कनेक्शन की जांच, मीटर रीडिंग व बिलिंग के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। श्री धर ने निरीक्षण और बैठक के दौरान बकायेदार उपभोक्ताओं के खिलाफ वसूली अभियान की कार्यवाही तेज करने निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्युत विकास एवं विभागीय कार्यों के प्रगति पर विशेष समीक्षा की। आरडीएसएस के तहत होने वाले कार्यों को जल्द शुरू करने के लिए कहा है। विद्युत लाइनों के व्यवधान पर सतत निगरानी रखते हुए व्यवधान के तत्काल सुधार के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अधीक्षण अभियंता पी.एल. सिदार, कार्यपालन अभियंता बी.बी. नेताम, एई सी.के. राठौर, एस दिवाकर, देवांजना राय सहित एई व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे.