नाराज़ भू-विस्थापितों का मानिकपुर खदान में प्रदर्शन
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थित एसईसीएल की मानिकपुर खदान में स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलाने की मांग को लेकर एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन का दौर शुरु हो गया है। करीब आधा दर्जन गांव के ग्रामीणों ने खदान के भीतर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु करते हुए उत्पादन और परिवहन का काम बंद करा दिया है जिससे प्रबंधन की परेशानियां बढ़ गई है.
बताया जा रहा हैं की खदान में नियोजित ठेका कंपनियों के द्वारा जिस तरह से स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने में आना-कानी की जा रही है उसे लेकर भू-विस्थापितों ने खदान में कोयले का उत्पादन व परिवहन ठप्प करने के साथ ही अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरु कर दी है। हड़ताल को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पूर्व में ही प्रबंधन को अवगत कराया था लेकिन उनकी मांगों को लेकर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया यही वजह है, कि आधा दर्जन गांव के ग्रामीण अपनी मांगो को लेकर मुखरता से सामने आ रहे है.
