Saturday, June 28, 2025
कोरबा न्यूज़

युवा कांग्रेस कोरबा की बैठक संपन्न, वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी पोस्टर का किया गया विमोचन

कोरबा/ आकाशवाणी.इन

जिला युवा कांग्रेस कोरबा (शहर) अध्यक्ष राकेश पंकज की अध्यक्षता में  जिला कांग्रेस कार्यालय टी पी नगर कोरबा में मंगलवार को बैठक सम्पन हुआ जिसमें वॉक फ़ॉर डेमोक्रेसी के पोस्टर विमोचन किया गया. साथ ही युथ जोड़ो- बूथ जोड़ो के प्रभारीयों का नियुक्ति के बारे में चर्चा किया गया एवं आगामी 14 अप्रैल को होने वाली (WALK FOR DEMOCRACY) एक कदम लोकतंत्र कार्यक्रम के लिए रूप रेखा तैयार किया गया / इस अवसर पर   DCC जिला सचिव अजित बर्मन, पूर्व प्रदेश संयोजक सुनिल निर्मलकर, प्रदेश महासचिव सहजाद आलम, उपाध्यक्ष अंकित तिवारी, महासचिव विवेक श्रीवास, महासचिव आशीष गुप्ता, महासचिव प्रहलाद साहू, महासचिव गोपाल महंत, बाबिल मिरी, मनीष आदित्य, सुजीत बर्मन, हरीश भारती, अशवनी पटेल, भुवनेश्वर दुबे, सुमेश भगत, मोहन, लवराज, विकास यादव, ऋषि दुबे पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित  रहे.