एसईसीएल खदान में कोयला अनलोडिंग को लेकर हुई मारपीट
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में स्थित कुसमुंडा खदान में नियोजित नीलकंठ कंपनी के एक ड्राइवर ने ट्रक मालिक के बिचौलियों द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार की शाम लगभग 9 बजे की है जब नीलकंठ कंपनी का ड्राइवर नाईट डयूटी करने आया तब उसने अपनी गाड़ी में कोयला लोड कर कांटा घर मे तौल कराने गया, इसके बाद अनलोडिंग करने जा रहा था तब किसी अन्य व्यक्ति ने अपने मनचाहे स्थान पर कोयला अनलोडिंग करने को कहा.
जानकारी के अनुसार ड्राइवर द्वारा मना करने पर उक्त व्यक्ति जो बिचौलिए का कार्य करता है वह उसके साथ हाथापाई करने लगा, ड्राइवर को टिपर से उतार कर उसे बेरहमी से मारने लगे मारने वालों की संख्या 20 से 25 बताई जा रही है.
जिला अस्पताल द्वारा हालात को नाजुक बताते हुए तत्काल न्यू कोरबा अस्पताल रिफर कर कुसमुंडा थाने में सूचना दे दी गई है.
