शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का श्री मोदी के निवास में किया गया पादुका पूजन
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
गोवर्धन मठ पुरी के पीठाधीश्वर श्रीमद् जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज रविवार को कोरबा पहुंचे.
इस अवसर पर मुख्य मार्ग निवासी भाजपा नेता गोपाल मोदी व दिनेश मोदी के निवास स्थान पहुंचे शंकराचार्य का भव्य आत्मीय स्वागत करते हुए पादुका पूजन किया गया. स्वामी निश्चलानंद के जयकारे से निवास क्षेत्र गुंजित हो उठा व मोदी परिवार ने उनका आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में सनातनी, नगर के गणमान्यजन, विभिन्न धर्मप्राण लोगों सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
10 एवं 11 अप्रैल को सुबह 11 बजे से श्रीराम जानकी मंदिर क्षत्रिय समाज में शंकराचार्य के द्वारा दीक्षा, संगोष्ठी का आयोजन होगा। 10 अप्रैल को शाम 4 से 7 बजे तक वे दशहरा मैदान में पीठ परिषद, आदित्य वाहिनी, आनंद वाहिनी, श्री शंकराचार्य आयोजन समिति की ओर से आयोजित हो रहे धर्मसभा को संबोधित करेंगे.
