सिद्ध हनुमान मंदिर के भंडारे में उमड़ा जनसमूह भूमिहार ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष ने किया पूजा अर्चना
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
हनुमान जन्मोत्सव के शुभ अवसर पर भूमिहार ब्राम्हण समाज के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने सपरिवार श्री सिद्ध मंशापूर्ण हनुमान मंदिर कोसाबाड़ी में पूजा-अर्चना की.
मंदिर के पुजारी पंडित सौरभ मिश्रा के द्वारा विधि-विधान से पूजा संपन्न कराई गई। अरविंद शर्मा के द्वारा यहां भंडारा का आयोजन कराया गया। दोपहर 12 बजे से प्रभु हनुमान को भोग लगाने के पश्चात भंडारा प्रारंभ हुआ जो दोपहर 3 बजे तक अनवरत चलता रहा। श्रद्धालुओं ने मंशापूर्ण हनुमान के दरबार में मत्था टेकने के बाद भंडारा में प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मोहन अग्रवाल कोसाबाड़ी के द्वारा खिचड़ी प्रसाद का भी वितरण किया गया.
