जादूगर का शो देखने जा रहे हैं तो ज़रा बचके… दर्शकाें की सेहत से खिलवाड़, बासी खाद्य पदार्थ बिक्री की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने मारा छापा
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
कार्यवाही की भनक लगने पर शाे बंद कर हटा लिए गए थे खाद्य सामग्री, टीम ने मांगा लाइसेंस तो कर्मचारियों की बोलती बंद, जादूगर-मैनेजर ने नहीं उठाया फाेन
काेरबा। शहर में जादूगर का शो देखने जा रहे हैं तो ज़रा बचके, यहाँ शो के दौरान दर्शकों को बासी खाद्य सामग्री बिक्री किये जाने की सूचना पर खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम छापामार कार्यवाई करने पहुंची तो यहाँ मौजूद कर्मचारियों ने टीम को गोलमाल जवाब दिया. जांच के दौरान जादूगर शो आयोजित करने वाला कोई जिम्मेदार व्यक्ति नही मिला.
शहर के बुधवारी बाजार स्थित जैन मंदिर परिसर में चल रहे जादू के शाे में शासन के नियमाें काे खुलकर ठेंगा दिखाया जा रहा है। जहां बाजार से ऊंचे कीमत में खाद्य व पेय पदार्थ बेचे जा रहे हैं वह भी बिना साफ-सफाई के गंदगी के बीच बैठकर। शाे में भीड़ कम हाेने के कारण बचे हुए बासी खाद्य पदार्थ काे दूसरे दिन के दर्शकाें काे बेचे जाने की चर्चा लाेगाें के बीच है। इस सूचना पर गुरुवार की शाम खाद्य एवं औषधी प्रशासन विभाग की टीम ने वहां छापा मारा। लेकिन प्रशासनिक कार्यवाही की भनक पहले ही जादूगर ज्ञानेंद्र भार्गव काे लगने से उन्हाेंने गुरुवार काे 4 बजे व 7 बजे का शाे बंदकर ग्राहकाें काे बेचने के लिए रखे खाद्य सामग्री काे हटवा लिया था। टीम जब वहां जांच के लिए पहुंची ताे कुछ कर्मचारी माैजूद थे। टीम के द्वारा लाइसेंस के संबंध में पूछने पर वे कुछ नही बता सके। फ्रीज में माैजूद पेय पदार्थ की जाँच करनी चाही तो उसमें ताला लगा हुआ था. खाद्य विभाग की टीम को देखकर धीरे-धीरे कर्मचारी वहां से बहानेबाजी करके खिसकते गए. जांच के दौरान टीम काे खाद्य पदार्थ बेचने वाले जगह पर गंदगी नजर आई। अधिकारियों को माैके पर जादूगर या मैनेजर समेत काेई अन्य जिम्मेदार नहीं मिले। कर्मचारियाें द्वारा टीम को बताए गए जादूगर-मैनेजर के माेबाइल नंबर पर काॅल करने पर उन्हाेंने फाेन ही नहीं उठाया। ऐसे में टीम काे बैरंग लाैटना पड़ा.
जादू में कमाल नहीं, दर्शक आ रहे हैं कम
जादू के शाे में काम करने वाले कुछ कर्मचारियाें ने बताया कि गुरुवार को भी दो शो चलना था लेकिन अचानक क्यों कैंसल हो गया ये नही मालूम. बताया गया कि मैनेजर द्वारा गड़बड़ी किए जाने के कारण जादूगर परेशान है। इस कारण शहर में चल रहे शाे में जादूगर कमाल नहीं दिखा पा रहे हैं। इसलिए दर्शक भी कम आ रहे हैं। नुकसान की स्थिति की वजह से कर्मचारियाें काे वेतन नहीं दिया जा रहा है। बचे हुए खाद्य पदार्थ काे बिकवाया जा रहा है.
