कोरबा में पंख फैलाकर नाचती मोरनी ने सबका मन मोह लिया
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
यूं तो कुदरत ने धरती पर एक से बढ़कर एक चीज़ें बनाई है जिन्हें देखकर इंसान अचंभित रह जाता है. ऐसी ही कुछ अद्भुत रचनाओं में से एक है हमारा राष्ट्रीय पक्षी मोर जिसकी खूबसूरती देखते ही बनती है। खासतौर पर तब, जब मॉनसून का सीज़न हो और बारिश होनी होती है तो ये पक्षी कुछ ज्यादा ही खुश होते हैं और अपने रंगबिरंगे पंख फैलाकर नाचने लगते हैं.
कुछ दिनों से हो रहे लगातार बारिश थमते ही कोरबा जिले के लेमरू में हाथी सहायता केंद्र के पास का सोशल मीडिया पर एक मोर के शानदार डांस का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि हरे-भरे मौसम में मोर अपने पंख फैलाकर नाच रहा है। वह इतना खुश है कि पंख फैलाकर नाचने लगता है। 31 सेकेंड की क्लिप में मोर अपने खूबसूरत पंख फैलाते हुए नजर आ रहा है और यह नजारा देखते ही बनता है। लोग उसकी इस अदा पर दिल हार रहे हैं उसके रंगबिरंगे फैलते हुए पंख इतने सुंदर लग रहे हैं कि आप भी देखते रह जाएंगे.
