Wednesday, August 6, 2025
छत्तीसगढ़ न्यूज़

कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा: कोयले लोड ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचला…

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 06 अगस्त 2025/ जिले के गेवरा कुसमुंडा टिपर मार्ग पर एक भयानक सड़क हादसा हुआ जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसा दोपहर करीब 12:30 बजे केपीसीएल कंपनी की ट्रेलर क्रमांक CG 04 JC 9564 कोयला लेकर जा रही थी, चालक के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने से बाइक क्रमांक (CG 12 AH 2745) के चालक को अपनी चपेट मे लेकर कुचल दिया, घटना मे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक का नाम आशीष कुमार कंवर 35 वर्ष पिता वीरू कुमार कंवर है जो कुसमुंडा के चुनचुनी बस्ती का रहने वाला था। इस घटना क्षेत्र में दहशत फैला गई है और स्थानीय लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है। ट्रेलर के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। स्थानीय लोगों ने घटना के बाद ट्रेलर को आग के हवाले कर दिया और सड़क जाम कर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को सामान्य किया.

मृतक के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। स्थानीय विधायक ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों को सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है.