कटघोरा में सड़क दुर्घटना में दो शिक्षिकाओं की मौत, तीन की हालत गंभीर
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 23 जुलाई 2025: कटघोरा के पौड़ी उपरोड़ा में एक भीषण सड़क दुर्घटना में दो शिक्षिकाओं की मौत हो गई.जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर है.दुर्घटना में घायल तीन लोगों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि दो घायलों का इलाज कोरबा में ही चल रहा है.
दुर्घटना कल सुबह हुई थी, जब एक माजदा गाड़ी ने विंगर गाड़ी को टक्कर मार दिया था.विंगर गाड़ी में सवार 12 लोग एकलव्य विद्यालय में पढ़ने और पढ़ाने जा रहे थे.
दुर्घटना में घायल 05 लोगों को कोरबा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था.जहां 30 वर्षीय अंजना शर्मा और 32 वर्षीय मंजू शर्मा की इलाज के दौरान मौत हो गई.
दुर्घटना में घायल तीन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया है.दो घायलों का इलाज कोरबा में ही चल रहा है.
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है और माजदा गाड़ी के चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
