KORBA : भूविस्थापित महिलाओं ने जीएम दफ्तर में किया अर्धनग्न प्रदर्शन
आकाशवाणी.इन
जीएम दफ्तर में प्रदर्शन, रोजगार नहीं मिलने से नाराज हैं
कोरबा, 19 जुलाई 2025/ एसईसीएल कुसमुंडा जीएम दफ्तर में शुक्रवार को भू-विस्थापित परिवार की महिलाओं ने अर्धनग्न प्रदर्शन किया। जटराज गांव के जमीन अर्जन के पुराने मामले में परिवार के सदस्यों को रोजगार नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जाहिर की। इसके बाद प्रबंधन हरकत में आया और आनन-फानन में दफ्तर में भू-विस्थापितों की मांगों पर चर्चा करने बैठक बुलाई.
शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे एसईसीएल कुसमुंडा खदान के विस्तार से प्रभावित जटराज गांव के भूविस्थापित परिवार की महिलाओं ने महाप्रबंधक कक्ष के सामने मुख्य गेट के पास धरने पर बैठ गईं। इस बीच एरिया अफसरों ने दफ्तर के बाहर धरना देने की समझाइश दी। मगर भू-विस्थापित परिवार की महिला सदस्य नहीं मानीं और दफ्तर के भीतर ही धरना जारी रखा। इससे अधिकारियों के साथ महिलाओं की बहस भी शुरू हो गई। कुछ देर बाद उनके परिवार को रोजगार के जायज अधिकार से वंचित रखने और पूर्व में डरा-धमकाकर जेल भी भेजने का आरोप लगाते हुए अर्धनग्न प्रदर्शन किया.
