HTPP के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही उजागर : पश्चिम कॉलोनी मे विधुत तार पर गिरा है पेड़ की टहनी, अधेरे मे रहने मजबूर कर्मचारी, शिकायत पर कोई सुनवाई नही…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 07 जुलाई 2025/ HTPP के पश्चिम स्थित कैलाश विहार कॉलोनी मे कर्मचारियों के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है, बारिश की वजह से यहाँ पिछले 24 घंटे से बिजली की तार मे पेड़ की बड़ी टहनी टूटकर लटकी हुई है जिससे कॉलोनी की सड़क जाम है और करंट प्रवाहित बिजली तार मे टहनी गिरने से कर्मचारियों और उनके परिजनों के साथ राहगीरों पर जानलेवा खतरा मंडरा रहा है, बिजली आपूर्ति भी बाधित है इस वजह से लोग खतरों के बीच अंधेरे मे रहने मजबूर हैं.
सब स्टेशन मे शिकायत, नही हो सका समाधान
पेड़ की टहनी विधुत प्रवाहित तार पर 24 घंटे से गिरी हुई है, इसकी शिकायत 07 जुलाई सोमवार की सुबह से अनेको बार की गई पर कोई भी समस्या का समाधान करने नही पहुंचा बल्कि जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ते हुए ये कहा जा रहा है कि ये काम विधुत वितरण केंद्र का नही बल्कि EMD कॉलोनी मेंटनेंस विभाग का है, कॉलोनी मेंटनेंस विभाग से शिकायत करने पर उनके द्वारा इसे विधुत वितरण केंद्र का काम बताया जा रहा है, इस संबंध मे विधुत वितरण केंद्र AE नितिन विश्वकर्मा से शिकायत करने पर उन्होंने कहा की मैं जांच करवा कर समस्या का समाधान कराता हूँ, लेकिन उनके द्वारा भी किसी तरह का कोई भी पहल नही किया गया और समस्या अभी तक जस का तस बना हुआ है.
टोल फ्री नंबर 1912 मे भी 3 बार शिकायत, सुधार किये बिना शिकायत क्लोज
विधुत प्रवाहित तार पर 24 घंटे से गिरी पेड़ की टहनी को हटाने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 मे भी 3 बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन इसका भी कोई फायदा नही हुआ, 1912 के कर्मचारी कहते हैं कि हमने वितरण विभाग को शिकायत ट्रांसफर कर दी है, आपको बता दें कि शिकायत पर समस्या का समाधान किये बिना ही वितरण विभाग शिकायत को यह कहते हुए क्लोज कर दिया गया कि काम पुरा हो गया जबकि घटना स्थल पर कोई जिम्मेदार झाँकने तक नही आया.
