देखिये वीडियो👉छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले मे उप मुख्यमंत्री के काफिले को अव्यवस्था से नाराज़ ग्रामीणों ने रोका…
आकाशवाणी.इन
कोरबा, 06 जुलाई 2025/ कोरबा जिले के नगर पंचायत पाली में आज भूमि पूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने के बाद मंगल भवन से वापस लौटते समय कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री व उप मुख्यमंत्री अरुण साव, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन के काफिले को ग्रामीणों ने रोक लिया, मंत्री के काफिले में कलेक्टर अजीत वंसत और एसपी सिदार्थ तिवारी भी साथ थे.
मंत्रियों के काफिले को रोकने वाले ग्रामीणों ने बताया कि लगातार बारिश के कारण घरों में पानी घुसने और दुकान बस्ती गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर वे विरोध कर रहे हैं। उनका आरोप है कि जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस समस्या का समाधान करने में असफल रहे हैं.
प्रशासन ने दिया आश्वासन
मौके पर कलेक्टर अजीत वंसत और एसपी सिदार्थ तिवारी ने ग्रामीणों को समझाया और समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। प्रशासन के आश्वासन बाद ग्रामीणों ने काफिले को जाने दिया.
