Saturday, August 16, 2025
छत्तीसगढ़

पुरानी रंजिश में 3 बहनों पर कुल्हाड़ी से हमला, आरोपी अमन पटेल गिरफ्तार

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 28 जून 2025/ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जिसमें एक युवक ने तीन सगी बहनों पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। घटना बहतराई अटल आवास में 26 जून की रात को हुई जब आरोपी उनके घर में घुस गया और ताबड़तोड़ हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश थी.

घायल बहनों – उर्मिला श्रीवास (22), रानी श्रीवास (20) और स्मृति श्रीवास (19) को एक ई-रिक्शा चालक ने सिम्स मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। उनके हाथ, पीठ, गर्दन और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं.

पुलिस ने आरोपी अमन पटेल को कोरबा से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया है। तीनों बहनें मूल रूप से कोरबा जिले के बांकी मोगरा क्षेत्र की रहने वाली हैं और गोलबाजार स्थित एक रुई दुकान में काम करती हैं.