NATIONAL NEWS एअर इंडिया विमान की थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग, बम होने की सूचना June 13, 2025 संतोष दीवान आकाशवाणी.इन थाईलैंड में एअर इंडिया के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है। यहां प्लेन में बम होने की सूचना मिली थी। विमान में 156 लोग सवार थे। प्लेन थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रहा था. घटना सुबह 9:30 बजे की है। फ्लाइट नंबर AI-379 बताई जा रही है. संतोष दीवान