Sunday, August 3, 2025
छत्तीसगढ़

CG NEWS:राज्यपाल के हाथों पुष्पा शांडिल्य को मिला “उत्कृष्ट गाइडर सम्मान”

आकाशवाणी.इन

कोरबा, 29 मई 2025/ छत्तीसगढ़ के राज्यपाल द्वारा कोरबा जिले की गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य को राज्य स्तरीय “उत्कृष्ट गाइडर सम्मान” से सम्मानित किया गया है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, छतीसगढ, राज्य मुख्यालय द्वारा राज्यपाल पुरस्कार एवं अलंकरण समारोह का आयोजन राजभवन में किया गया.

समारोह में राज्यपाल रमेन डेका द्वारा “उत्कृष्ट गाइडर सम्मान” पुष्पा शांडिल्य को प्रदान किया गया। यह सम्मान राजभवन द्वारा प्रदान किया जाता है। पुष्पा शांडिल्य असिस्टेंड लीडर ट्रेनर (गाइड) हैं.

तथा सहायक राज्य आयुक्त (गाइड) के पद पर नियोजित हैं। शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली में कार्यरत पुष्पा शांडिल्य ने 2013 में बेसिक कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने एडवांस, हिमाजय वुड बैज, असिस्टेंड लीडर ट्रेनर कोर्स पूर्ण किया। बतौर गाइड केप्टिन उन्होंने अब 16 गाइड्स को राज्यपाल पुरस्कार तक पहुंचाने में अह्म भूमिका निभाई है.

शासकीय हाई स्कूल, बुंदेली के स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स की जिला, राज्य तथा राष्ट्रीय स्तर की स्काउटिंग गतिविधियों में निरंतर भागीदारी हो रही है। गाइड केप्टिन पुष्पा शांडिल्य को स्काउटिंग गतिविधियों में नवाचार के लिए जाना जाता है.