5 दिन में 1 करोड़ बिजली बिल वसूलने का टारगेट
कोरबा/ आकाशवाणी.इन
बिजली वितरण कंपनी के कोरबा ग्रामीण व कटघोरा डिवीजन ने वित्तीय साल के बचे 5 दिन में 1 करोड़ बिजली बिल की बकाया राशि के वसूली का टारगेट रखा है। बड़े बकायादारों की सूची तैयार है और मास डिस्कनेक्शन की कार्रवाई को लेकर दर्जनभर टीमें बनाई है। बिजली वितरण कंपनी जिले में बिजली बिल की बकाया राशि को पिछली बार की तरह 243 करोड़ के आसपास लाने पर फोकस है। चालू वित्तीय साल के अंतिम दिनों में ज्यादा से ज्यादा बकायादारों के घरों पर दस्तक देकर बिजली बिल की बकाया राशि की वसूली प्रयास है.
इस दौरान बिजली लाइन भी डिस्कनेक्ट की कार्रवाई की जा रही है। उन आम उपभोक्ताओं की लाइन काटी जा रही है जो लंबे समय से बकाया राशि जमा करने गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। दूसरी ओर शासकीय विभागों पर भी करीब 50 करोड़ की बकाया राशि वसूली को लेकर नोटिस दिया गया था। लेकिन इन सरकारी विभागों की लाइन काटने अब तक कोई कड़ा रूख अपनाया नहीं गया है। संभावना है कि अंतिम 5 दिनों में कोई बड़ी कार्रवाई हो सकती है। अगर कटघोरा ग्रामीण की बात करें तो मार्च में अब तक 250 कनेक्शन काटे गए हैं। करीब डेढ़ करोड़ रुपए बकाया राशि जमा भी हुए हैं। अब तक लगभग 2 करोड़ बकाया राशि की वसूली हो चुकी है।
लेकिन अभी भी बकाया 85 करोड़ के करीब है। इधर कोरबा ग्रामीण भी बचे दिनों में 1 करोड़ बिजली बिल की बकाया राशि वसूली का लक्ष्य रखा है। कोरबा ग्रामीण के डीई बी.बी. नेताम ने बताया कि अब तक मार्च में लगभग 3 करोड़ बकाया राशि की वसूली हो चुकी है.
कोरबा ग्रामीण के अलावा हेडक्वार्टर की टीम को मिलाकर 10 टीमें बिजली बिल की बकाया राशि के वसूली को लेकर बड़े बकायादारों के घरों में दस्तक दे रही है। कटघोरा डिवीजन के ईई राजेश चौहान ने बताया कि अंतिम 5 दिनों में 1 करोड़ बिजली बिल की बकाया राशि वसूली का लक्ष्य है.
