PM मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन, कार्यक्रम में CM साय शामिल हुए
आकाशवाणी.इन
रायपुर, 22 मई 2025/ PM मोदी ने 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में CM साय शामिल हुए। पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों में भिलाई भानुप्रतापपुर अंबिकापुर और भिलाई के अलावा उरकुरा रेलवे स्टेशन भी शामिल हैं। पूर्व सांसद मोहन मंडावी ने कहा कि कांकेर स्टेशन के निर्माण में 15 करोड़ रुपए जारी हुई है.
https://twitter.com/i/broadcasts/1djGXVLlWVVxZ
