Saturday, August 2, 2025
कोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़

पीएम आवास में भ्रष्टाचार: शिकायत करोगे तो आवास का पैसा भी नहीं आएगा, जो आ चुका है उसे खेत बेचकर वापस करना पड़ेगा: हितग्राही

आकाशवाणी.इन

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रोजगार सहायक पर ग्रामीणों से पैसे मांगने का लगाया आरोप, कलेक्टर से की शिकायत

कोरबा/ कोरबा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर अवैध वसूली का ताज़ा मामला पाली ब्लॉक के ग्राम पंचायत मदनपुर से सामने आया है, जहां ग्रामीणों ने रोजगार सहायिका पर 1 से 6 हजार रुपए तक की रकम वसूल रही है. वहीं दूसरी ओर जिले के अंतिम छोर में स्थित करतला ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुखरीकला में भी रोजगार सहायक कृष्णा साहू ने महिला हितग्राहियों से पीएम आवास के लिए तीन तीन हज़ार रुपए रिश्वत लिया, महिलाओं के कथन अनुसार आकाशवाणी.इन न्यूज़ टीम ने इस खबर को “छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की एक महिला खेत ज़मीन बेचकर तो दूसरी कर्ज़ लेकर बनवा रही पीएम आवास” नामक शीर्षक से प्रमुखता के साथ ऑन एयर किया था, इस खबर के वायरल होने के बाद जिम्मेदार अधिकारी तो एक्शन मोड पर नहीं दिखे बल्कि रोजगार सहायक कृष्णा साहू ने एक्शन लेते हुए आपबीती बताने वाली बेवा महिला के घर जाकर ये धमकी जरूर दे डाली कि शिकायत करोगे तो आवास का पैसा भी नहीं आएगा, जो आ चुका है उसे खेत बेचकर वापस करना पड़ेगा. 

आप भी सुनिए महिला की बात

पाली की शिकायतकर्ता ने बताया कि रोजगार सहायिका ने उनसे आवास योजना में नाम जोड़ने के लिए पैसों की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि रोजगार सहायिका अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के नाम पर भी पैसे मांगती है और विरोध करने पर दुर्व्यवहार करती है.

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जब कोरबा जिले के दौरे पर थे तब पीड़ितों ने उनसे इस बाबत शिकायत की थी, तब उन्हें आश्वासन मिला था लेकिन कार्यवाही नहीं होने के बाद ग्रामीणों ने कलेक्टर से फिर शिकायत की है.

इस मामले में ग्राम पंच ने कहा कि रोजगार सहायिका ने उनसे भी पैसे मांगे और कहा कि यह रकम ऊपर तक जाती है। एक अन्य ग्रामीण ने बताया कि रोजगार सहायिका ने उनसे 3000 रुपए मांगे थे, लेकिन पैसे नहीं होने के कारण उन्होंने 2500 रुपए दिए। बताया जा रहा हैं की पीड़ित ग्रामीणों ने इस मामले की शिकायत पहले सरपंच और जनप्रतिनिधियों से की। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मदनपुर दौरे के दौरान एसडीएम को भी अवगत कराया गया। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया था. जानकारी के अनुसार कार्यवाही नहीं होने पर ग्रामीण कलेक्टर के जनदर्शन में पहुंचे और रोजगार सहायिका के खिलाफ उचित कार्यवाही मांग की.

17 अप्रैल को ऑन एयर किए गए खबर का लिंक

*BIG BREKING: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले की एक महिला खेत ज़मीन बेचकर तो दूसरी कर्ज़ लेकर बनवा रही पीएम आवास…आप भी सुनिए महिलाओं की दर्द भरी दास्ताँ… – आकाशवाणी* https://www.aakashvaani.in/?p=55100

इस खबर को प्रमुखता से वायरल करने के बाद किसी भी जिम्मेदार अधिकारियों ने बेवा महिला की दर्द की सुध नहीं ली. महिलाएं रोज़गार सहायक की धमकी से इतना डरे सहमे हैं कि वो लिखित शिकायत करने कलेक्टर के जनता दरबार में नहीं पहुंच सकती, पीड़ित बेवा महिलाओं की आपबीती सुनने और उनके द्वारा रोज़गार सहायक पर लगाए गए आरोप की सत्यता जांचने अधिकारियों को गांव जाना चाहिए.

खबर वायरल होने के बाद फिर महिला के घर पहुंचा रोजगार सहायक कृष्णा साहू, क्या कहा पीड़ित महिला की जुबानी सुनिए

सुखरीकला की पीड़ित महिलाएं आवास में नाम पर पैसे वसूलने और आवास निर्माण अधूरा होने से परेशान हैं.

स्वीकृत पीएम आवास अधूरी, झोपडी में रहने की मजबूरी

पीएम आवास योजना में भ्रष्टाचार : जिले में अनेक हितग्राही हैं इसके शिकार 

अगली कड़ी में आकाशवाणी.इन न्यूज़ आपको बताएगा और दिखाएगा 

किस तरह दृष्टि बाधित बुजुर्ग बेवा महिला से योजना की राशि हड़प कर आवास छोड़ दिया अधूरा, वह भी भरभराकर टूट रहा