Sunday, August 3, 2025
कोरबा न्यूज़

विश्व हिन्दू परिषद कोरबा महानगर के अध्यक्ष गौरव मोदी ने दी होली की शुभकामनाएँ

आकाशवाणी.इन

कोरबा,16 मार्च 2025 – विश्व हिन्दू परिषद कोरबा महानगर के नवनियुक्त अध्यक्ष गौरव मोदी ने नगरवासियों को रंगों के पावन पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं.उन्होंने कामना की कि यह पर्व सभी के जीवन में आनंद, उत्साह और सौहार्द लेकर आए.

श्री मोदी ने कहा कि होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, भाईचारे और एकता का भी प्रतीक है. उन्होंने सभी से आग्रह किया कि वे इस पर्व को पारंपरिक हर्षोल्लास और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएँ तथा समाज में प्रेम और सद्भाव बनाए रखें.

उन्होंने यह भी अपील की कि होलिका दहन के साथ अपने भीतर की नकारात्मकता और बुराइयों को जलाकर अच्छाई, नैतिकता और सन्मार्ग को अपनाने का संकल्प लें.श्री मोदी ने कहा कि सत्य, धर्म और सदाचार के मार्ग पर चलते हुए हम सभी को अपने राष्ट्र की उन्नति में योगदान देना चाहिए.