Wednesday, August 13, 2025
छत्तीसगढ़

Bilaspur news:पुलिस कल्याण चिकित्सालय में दंत चिकित्सा के उपकरण का शुभारंभ

आकाशवाणी.इन

बिलासपुर,08 मार्च 2025 में पुलिस परिवार कल्याण चिकित्सालय में दंत चिकित्सा के उपकरण का शुभारंभ किया गया है.यह शुभारंभ जिला कलेक्टर अवनीश शरण और पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह की उपस्थिति में किया गया.

इस चिकित्सालय में डॉक्टर सृष्टि पांडे और राजू फेकर के द्वारा प्रतिदिन दांत से संबंधित इलाज किया जाएगा.यहाँ दंत रोग से संबंधित उपकरण और मशीनें लगाई गई हैं.जिनका लाभ पुलिस विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को मिलेगा.

इस चिकित्सालय में अन्य विशेषज्ञ डॉक्टर भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं.जिनमें डॉक्टर प्रशांत गुप्ता, डॉक्टर ममता सलूजा, डॉक्टर अनिल गुप्ता, डॉक्टर आकांक्षा सिंह, डॉक्टर कतलम सिंह धुर्वे और डॉक्टर सृष्टि पांडे शामिल हैं.

पुलिस परिवार चिकित्सालय को अपग्रेड करने के लिए और भी उपकरण लगाए जा रहे हैं, जिनमें एक-रे मशीन, लैब टेक्नीशियन आदि शामिल हैं. यह चिकित्सालय पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करने में मदद करेगा.